Opening Match

First Match

Federation XI vs Media XI

23rd December 2024

11:30 AM


Second Match

PWD HOD vs Health

23rd December 2024

2:00 PM

एनपीएल 2024 के सभी खेलो का पंजीयन और एडिट का ऑप्शन कल दिनांक 20 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 :00 PM तक ही पोर्टल ओपन रहेगा |

Our Partners

Uttam City

Wallfort Road, Bhatagaon, Raipur

Markeded By:
RA Buildcon
Builders & Developers

Website : Uttam City

Raju Resurant & Raju Dhaba

Vidhansabha flyover, Sakri

स्वादिष्ट व्यंजन के लिए अवश्य पधारे...

Mobile : +91 9617 367132

ASG Eye Hospital

Madan Complex Shankar Nagar Road, Station Road, Shakti Nagar, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mobile : +91 88750 20785

NPL

मुख्य संयोजक

कमल वर्मा

मुख्य संयोजक,NPL

प्रांतीय संयोजक
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी फेडरेशन

जय कुमार साहू

सह संयोजक,NPL

अध्यक्ष
संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ

संतोष कुमार वर्मा

सह संयोजक,NPL

संयोजक नवा रायपुर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

कार्यकारी अध्यक्ष
संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ

खेल प्रतिभा को निखारने एक मंच

नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL)

नवा रायपुर प्रीमियर लीग का फाउंडेशन 2017 में रखा गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष,मंत्रालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच देकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहभागी बनना है। प्रदेशभर की नजर इस गरिमामय आयोजन को लेकर रहता है। मीडिया इस आयोजन को अपने प्रमुख खेल समाचार में स्थान देते है।

Rules

Check Our Features

प्रतियोगिता हेतु दिशा-निर्देश

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में टीम छत्तीसगढ़ के नदियों/ प्राकृतिक धरोहर के नाम पर रखी जावेगी. (इन्द्रावती से टीम विभागवार होंगे/महानदी भवन, नवा रायपुर एवं पुराना रायपुर के अन्य शासकीय विभाग से टीम लिया जावेगा).

यह प्रतियोगिता पूर्णतः नवा रायपुर एवं पुराना रायपुर के शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के मध्य आयोजित की जावेगी, जिसमें मंत्रालय, संचालनालय, निगम बोर्ड, आयोग मंडल सहित अन्य शासकीय कार्यालयों की टीम विभागवार भाग ले सकते है। (संविदा दैनिक वेतन भोगी/अनियमित कर्मचारी अगर किसी विभाग से भाग लेते है, तो उस विभाग की ओर से 6 (छः) माह पूर्व का नियुक्ति आदेश प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

िस विभाग का टीम नहीं बन पा रहा है, वह अधिकम 3 विभाग के खिलाडियों को शामिल कर एक टीम बना सकता हैं, किन्तु उस विभाग का टीम अलग से प्रतियोगिता में शामिल नहीं होगा। संचालनालय, मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय कि टीम अलग-अलग होंगे। पुराना रायपुर और नवा रायपुर कि टीम अलग अलग होंगे दोनों जगह के खिलाड़ियों को मिलाकर टीम का गठन नहीं होगा। मंत्रालय में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक आपस में मिलकर टीम गठित कर सकते है ।

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क (सुची) के साथ प्रत्येक प्रतिभागी का विभागीय पहचान पत्र शासकीय कर्मचारी होने का बस पास/नियुक्ति पत्र की छाया प्रति / यदि किसी खिलाडी का आईडी उपलब्ध नहीं होने पर सम्बंधित विभाग के किसी भी अधिकारी से प्रमाणित सूचि मान्य होगा और खिलाडी का पासपोर्ट फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा |

आयोजन के दौरान प्रत्येक खिलाडी को समय समय पर संचालन / आयोजन समिति के मांग पर अपना मूल विभागीय पहचान पत्र / बस पास / नियुक्ति पत्र की छाया प्रति / यदि किसी खिलाडी का आईडी उपलब्ध नहीं होने पर सम्बंधित विभाग के किसी भी अधिकारी से प्रमाणित सूचि को दिखाना अनिवार्य होगा | साथ ही प्रत्येक खिलाडी विभाग के नाम वाले कॉलम में अपने कार्यरत विभाग का नाम एवं विभाग में पदनाम भी अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे |

क्रिकेट में मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड में खेलना अनिवार्य होगा ड्रेस कोड महिला एवं पुरुष दोनों क्रिकेट टीम के लिए लागु होगी | आयोजन समिति के निर्णय अनुसार मैच के दौरान यदि एक भी खिलाडी ड्रेस कोड में नहीं रहता है तो उस टीम के टोटल स्कोर में से 5 रन कम किया जावेगा |

सभी खेलो का पंजीयन ३ दिसंबर से प्रारम्भ होकर 18 दिसंबर रात्रि 12 बजे तक ओपन रहेगी उसके पश्चात किसी भी खेल में पंजीयन नहीं किया जायेगा |

19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से सभी खेलो का लौट इंद्रावती भवन में निकला जायेगा | जिसमे क्रिकेट के कप्तान और उप कप्तान एवं बैडमिंटन और कैरम के सभी प्रतिभागी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे |

प्रतियोगिता के नियम अनुसार पुरस्कार निर्धारित किया गया हैं (मेन आफ दी मैच, मेन आफ दी सीरीज, बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट बॉलर) प्रत्येक लीग मैच नॉक आउट पद्धति से 8-8 ओवर का होगा। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 10-10 ओवर का होगा ।प्रतियोगिता Sixit टेनिस बॉल से होगी।

हर मैच नयी गेंद (SIXIT) से होगी जो की संचालन समिति द्वारा प्रदाय किया जावेगा | मैच के दौरान बॉल चयन करने हेतु संचालन समिति द्वारा २ नया बॉल दिया जायेगा उसी में से ही कोई एक बॉल का चयन बल्लेबाजी पक्ष को करना होगा |

हर मैच में तीन 3 ओवर का सर्कल होगा तथा 01 गेंदबाज अधिकतम 02 ओवर कर सकेगा। सर्कल नियम लागू होने पर 2 खिलाड़ी सर्कल के बाहर होंगे। सर्कल नियम खत्म होने के बाद सर्कल के बाहर अधिकतम 5 खिलाडी ही होंगे। सेमी फायनल एवं फायनल में सर्कल 04 ओवर का होगा और दो बॉलर अधिकतम 3-3 ओवर कर सकेंगे |

प्रत्येक टीम को 15 खिलाड़ियों की सुची अनिवार्यतः पोर्टल में अपलोड करनी होगी| 15 खिलाड़ियों से कम या अधिक खिलाड़ियों की सुची मान्य नहीं होगी। एक प्लेयर एक ही टीम से खेल सकेगा । दो या अधिक टीमों से नाम देने पर खिलाड़ी व टीम दोनों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा |

नो बाल, वाईट बॉल, ओवर थो, लेग बाई पर रन होंगे। एल. बी. डब्ल्यू पर विकेट नहीं होगा। नो बॉल होने पर अगली गेंद पर फ्री हीट होगा।

विवाद के स्थिति निर्मित होने पर संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

महिला क्रिकेट टीम इस वर्ष सुपर 8 होगा अर्थात महिला टीम में 8 खिलाडी प्लेयिंग टीम में शामिल होंगे और २ अतिरिक्त खिलाडी होंगे इस प्रकार पोर्टल में अधिकतम 10 महिला खिलाडी का नाम देना अनिवार्य होगा | एक विभाग से टीम नहीं बनने पर अधिकतम ३ विभाग मिलकर महिला टीम तैयार कर सकते है |

इस आयोजन में प्राइवेट कंपनी / गैर शासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों / अधिकारियो को शामिल नहीं किया जायेगा |

अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा | कोई भी टीम के खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन हिनता किया जाता है तो संचालन समिति / कोर कमिटी द्वारा उस टीम को प्रतियोगिता से बहार कर दिया जावेगा |

प्रतियोगिता हेतु दिशा-निर्देश

प्रतियोगिता हेतु दिशा-निर्देश

नवा रायपुर वालीबॉल प्रतियोगीता नियम एवं शर्ते

1. प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाड़ी होना अनिवार्य है।

2. टॉस जितने वाला टीम कोर्ट या सर्विस चुनेगा।

3. एक मैच 3 सेट का होगा, प्रत्येक सेट 25-25 अंक के होंगे।

4. प्रत्येक सेट के बाद 5 मिनट का ब्रेक होगा। टाईम आउट एक टीम पूरे मैच के दौरान सिर्फ 03 बार ही ले सकेगा। टाईम आउट 2-2 मिनट के होंगे।

5. दोनो टीम का स्कोर बराबर (24-24) होने की स्थिति में 26-24 तथा 27-25 निरंतर तक खेलना होगा।

6. खिलाडियांे से अगर खेल के दौरान नेट टच होता है तो फाउल माना जाएगा।

7. बाल नेट के नीचे से जाने पर फाउल माना जाएगा।

8. बाल सीमा रेखा से बाहर गिरने पर फाउल माना जाएगा।

9. प्रत्येक बॉल को अधिकतम 3 खिलाड़ी हिट कर उसे विरोधी टीम के पाले में भेजना होगा।

10.प्रत्येक सेट के बाद टीम अपना पाला बदलेंगे।

11.रेफरी के सीटी के बाद ही सर्विस किया जाना है। सीटी बजने से पहले सर्विस करने पर फाउल माना जाएगा।

12.बाल पोल से टकराता है तो उसे फाउल माना जाएगा।

13.प्रत्येक सर्विस पर एक टीम का कोई भी 1 खिलाड़ी सिर्फ एक बार हाथ के अलावा पैर या सिर से बाल टच कर सकेगा।

14.बाल को किसी प्रकार से पकड़ना फाउल होगा।

15.बाल किसी भी खिलाड़ी के बाहों या हाथो में कुछ छण के लिए ठहर जावे तो ऐसी अस्वस्था में बाल पकड़ने की श्रेणी में आवेगा।

16. बाल को लुड़काना, घसीटना या पकड़ना फाउल होगा।

17. बाल को किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगातार दो बार छु लेना फाउल माना जाएगा।

18.ब्लाक करने वाला खिलाड़ी पुनः बाल टच कर सकता है। ब्लाकिंग के दौरान नेट के उपर से हाथ पार कर के विरोधी क्षेत्र में गेंद को टच करना फाउल नहीं माना जाएगा।

19.साट मारने के बाद किसी भी खिलाड़ी के शरीर का कोई भी भाग विरोधी क्षेत्र में चले जाने को फाउल नहीं माना जाएगा। बषर्ते खिलाड़ी से बाल टच हुआ हो।

20.बाल मैदान के बाहर गिरती है तो फाउल माना जाएगा।

21.किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

22. खेल के दौरान किसी भी प्रकार के चोट लगती है तो उसका जिम्मेदार खिलाड़ी स्वयं होंगे।

23. खिलाड़ी अपना मेडिकल किट साथ लाएंगे।

24. प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया है, जिनको 4-4 का दो पुल ‘ए’ एवं ‘बी’ में बांटा गया है।

25. दोनो पुलो में जो भी दो टीम सर्वाधिक बार विजय होगा वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

25. प्रत्येक जीत पर टीम को दो अंक दिया जाएगा।

26. पुल ‘ए’ की टाप 2 टीम पुल ‘बी’ के टाप 2 टीम के साथ सेमीफाईनल खेलेगी।

27. आयोजन समिति के निर्णय अनुसार इस आयोजन के लिए कम से कम 8 टीम का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यदि 8 टीम से कम रजिस्ट्रेशन होता है तो यह आयोजन नहीं किया जाएगा।